इन 5 खास टिप्स की मदद से अपने हाथों की सॉफ्टनेस रखें बरकरार
-
By Admin
Published - 06 April 2021 253 views
1/ 5इन टिप्स की मदद से रखें हाथों की खूबसूरती और सॉफ्टनेस को बरकरारइन टिप्स की मदद से रखें हाथों की खूबसूरती और सॉफ्टनेस को बरकरार
जो हाथ जो दिन भर न जाने कितने काम करके अपनी खूबसूरती और नमी खोने लगते हैं। क्यों न इनकी भी कुछ खास देखभाल की जाए। यहां दिए जा रहे टिप्स की मदद से आप अपने हाथों की सॉफ्टनेस को रख सकते हैं बरकरार।
2/ 5शुगर स्क्रबशुगर स्क्रब
धूप और धूल से हाथों में पिगमेंटेशन और टैनिंग को दूर करने के लिए हाथों को गीला करके उसे चीनी से मसाज करें। चीनी घुलने के बाद उसे धो लें।
3/ 5ऑयल मसाजऑयल मसाज
नहाने से पहले हाथ व पैरों पर तिल या जैतून के तेल से अच्छे से मालिश कर लें। ऐसा करने से आपकी त्वचा की कोमलता बनी रहती है।
4/ 5मलाई विद ऑलमंडमलाई विद ऑलमंड
हाथों का नेचुरल कलर बरकरार रखने के लिए आप मलाई और ऑलमंड तेल को मिक्स करके हाथों पर लगाएं। ऐसा करने से आपकी स्किन नेचुरल बनी रहेगी।
5/ 5सनस्क्रीन लोशनसनस्क्रीन लोशन
सूरज की अल्ट्रावॉयलेट रेशेज़ से हाथों को प्रोटेक्ट करने के लिए धूप में निकलते समय सनस्क्रीन को हाथों पर अच्छे से लगाएं। वरना सनबर्न की प्रॉब्लम होगी।
upnews24.in
सम्बंधित खबरें
-
बिजनौर-महिला की मौत के बाद घण्टो पड़ी रही घर मे लाश।कोरोना के खौफ के मारे पड़ोसी व रिश्तेदारों ने अर्थ
-
Methi and Lemon DIY Face Pack:गर्मियां आते ही चेहरे को पिंपल्स, फाइलाइन्स, टैनिंग जैसी कई दिक्कतों क
-
1/ 5इन टिप्स की मदद से रखें हाथों की खूबसूरती और सॉफ्टनेस को बरकरारइन टिप्स की मदद से रखें हाथों की
-
चेहरे में निखार लाने के लिए हम तरह−तरह के उपाय अपनाते हैं। आमतौर पर स्किन में इंस्टेंट ग्लो पाने के
-
चाहे महिला हो या पुरूष, हर इंसान की यह चाहत होती है कि वह सबसे अच्छा दिखे। इसके लिए कपड़ों या स्टाइल
-
रागी डोसा बनाने के लिए आपको पहले इसका बैटर तैयार करना होगा। इसके लिए आप एक बड़े बाउल में रागी का आटा