1600 अंक से ज्यादा लुढ़का सेंसेक्स ,शेयर बाजार में लॉकडाउन का डर?
-
By Admin
Published - 12 April 2021 301 views
कोरोना के बढ़ते मामलों और लॉकडाउन की आशंका से शेयर बाजार 1600 से अधिक अंक लुढ़क गया। नकारात्मक वैश्विक संकेतों और देश में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के बीच सेंसेक्स 1629.14 अंक यानी 3.29 फीसदी लुढ़ककर 47,961 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
आज हफ्ते के पहले दिन सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स सुबह 805.29 अंक लुढ़ककर यानी करीब 1.62 की गिरावट के साथ 48,786.03 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, एनएसई का निफ्टी 268.05 अंक यानी 1.81 फीसदी गिरकर 14,566.80 के स्तर पर ट्रेड करता दिखा। सेंसेक्स में इंफोसिस को छोड़कर सभी शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
सेंसेक्स में सबसे अधिक आठ प्रतिशत की गिरावट इंडसइंड बैंक में हुई। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा, डॉ. रेड्डीज और एचडीएफसी बैंक के शेयर नुकसान में है। वहीं, सिर्फ इंफोसिस हरे निशान पर है।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि महामारी की दूसरी लहर अनुमान से अधिक खराब हो रही है, इसलिए अर्थव्यवस्था और बाजारों पर इसके असर को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण महाराष्ट्र में स्थिति सबसे खराब है, जिससे बाजार की लगभग 11 प्रतिशत जीडीपी वृद्धि और 30 प्रतिशत से अधिक आय में वृद्धि प्रभावित हो सकती है।
इसबीच एशियाई बाजारों में शंघाई, हांगकांग और टोक्यो गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि सियोल हरे रंग में थे। अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.05 प्रतिशत बढ़कर 62.98 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
बीते शुक्रवार लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार,आईसीआइसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट के बीच शुक्रवार को सेंसेक्स 155 अंक टूट गया। वैश्विक बाजारों के नकारात्मक रुख से भी यहां धारणा प्रभावित हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 154.89 अंक या 0.31 फीसद के नुकसान से 49,591.32 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 38.95 अंक या 0.26 फीसद टूटकर 14,850 अंक से नीचे 14,834.85 अंक पर बंद हुआ।
upnews24.in
सम्बंधित खबरें
-
कोरोना के बढ़ते मामलों और लॉकडाउन की आशंका से शेयर बाजार 1600 से अधिक अंक लुढ़क गया। नकारात्मक वैश्व
-
नई दिल्ली। रिकरिंग डिपॉजिट (RD) एक ऐसा निवेश साधन है, जिसमें लोग नियमित रूप से एक तय राशि जमा करा सक
-
नयी दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर
-
नई दिल्ली। जीवन बीमा के मामलों में सामान्य तौर पर यही माना जाता है कि अगर मौत का कारण आत्महत्या है त
-
31 मार्च कई वित्तीय गतिविधियों को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। बिजनेस और नौकरी करने वाल