रूसी वैक्सीन स्पूतनिक V की पहली खेप भारत पहुंची, देश को मिला कोरोना के खिलाफ तीसरा हथियार
-
By Admin
Published - 01 May 2021 244 views
रूसी वैक्सीन स्पूतनिक V की पहली खेप पहुंची भारत पहुंच गई है। 1.5 लाख डोज लेकर रूसी विमान शनिवार को करीब 4 बजे हैदराबाद में लैंड किया। इसके साथ ही देश कोकोरोना के खिलाफ तीसरा हथियार मिल गया है। आज ही देश में टीकाकरण के पहले फेज की शुरुआत हुई है, जिसे स्पूतनिक वी के आने से तेजी मिलेगी।
भारत में कोविशील्ड और कोवैक्सिन के साथ कोरोना के खिलाफ जंग जारी है। आज से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए भी टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर दी गई है। स्पूतनिक-वी की पहली खेप से इस अभियान में तेजी आएगी। आपके बता दें कि भारत ने हाल ही में रूसी वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी थी।
स्पुतनिक वी मानव एडेनोवायरल वैक्टर पर आधारित है, तीन वैक्सीन में से एक है (अन्य दो फाइजर और मॉडर्ना की बनाई हुई हैं) जिनमें कोरोनोवायरस बीमारी के खिलाफ 90 प्रतिशत से अधिक प्रभावकारिता है, जो एसएआरएस-सीओवी -2 के कारण होती है। इसे 12 अप्रैल को भारत में विनियामक अनुमोदन या आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी गई थी।
upnews24.in
सम्बंधित खबरें
-
जिस भव्यता के साथ पीएम का स्वागत हुआ, वह नए भारत की नई अयोध्या का दर्शन कराता हैः सीएम योगी जनस
-
लखनऊ। राजधानी के गोमतीनगर में स्थित स्व. अटल बिहारी वाजपेयी (इकाना) स्टेडियम राष्ट्रीय और अंतर
-
लाइव वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।https://youtu.be/PNWwPpIg9l4
-
लखनऊ।। अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक प्रयागराज में हो रही है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के