एलडीए और किसानों में बनी सहमति, दूर होगा इकना स्टेडियम के इर्द गिर्द का जाम
-
By Admin
Published - 10 November 2022 153 views
लखनऊ। राजधानी के गोमतीनगर में स्थित स्व. अटल बिहारी वाजपेयी (इकाना) स्टेडियम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मैचों के साथ साथ कई बड़े सफल आयोजनों का गवाह बना है। मार्च 2022 को उत्तर प्रदेश सरकार का सपथ ग्रहण समारोह भी यही सम्पन्न हुआ था। हज़ारो लोगो की एक साथ बैठने की व्यवस्था यहाँ उपलब्ध है। परंतु यहाँ जब भी कोई आयोजन हुआ है तो शासन-प्रशासन को जाम की समस्या का सामना करना पड़ा है। इकना के आस पास और अमर शहीद पथ पर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है। जिससे लखनऊ का पूरा टैफिक थम जाता है। इस जाम में कई वीआईपी और वीवीआईपी भी फस चुके है। लखनऊ विकास प्राधिकरण और प्रशासन इस जाम को खत्म करने के लिए रुट प्लान तैयार करने में लगा है। अब लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने किसानों से वार्ता कर आ रही अड़चन का समाधान किया है। किसानों से बातचीत करके सड़क निर्माण के लिए अपनी जमीन देने पर सहमति जताई है, 45 मीटर चौड़ी सड़क बनने से स्टेडियम के पास यातायात में आने वाली कठिनाई दूर हो जाएगी इकाना स्टेडियम के बगल में प्रस्तावित 45 मीटर चौड़ी मास्टर प्लान रोड के निर्माण में आ रही बाधा दूर हो गयी है। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बुधवार को क्षे़त्र के सम्बंधित किसानों के साथ बैठक करके प्रकरण में आ रही अड़चनों को दूर कर दिया, जिसके बाद सभी किसानों ने सड़क निर्माण के लिए अपनी जमीन देने के लिए सहमति जता दी है। उक्त बैठक में प्रभारी अधिकारी, अर्जन अमित राठौर व तहसीलदार शशिभूषण पाठक उपस्थित रहे।
सम्बंधित खबरें
-
जिस भव्यता के साथ पीएम का स्वागत हुआ, वह नए भारत की नई अयोध्या का दर्शन कराता हैः सीएम योगी जनस
-
लखनऊ। राजधानी के गोमतीनगर में स्थित स्व. अटल बिहारी वाजपेयी (इकाना) स्टेडियम राष्ट्रीय और अंतर
-
लाइव वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।https://youtu.be/PNWwPpIg9l4
-
लखनऊ।। अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक प्रयागराज में हो रही है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के