प्रतापगढ़; चीते के हमले में दो ग्रामीण घायल, गांव में दहशत, पुलिस व वन विभाग के अफसरों ने नही दी कोई प्रतिक्रिया |
-
By
Admin
Published - 23 April 2021 367 views
प्रतापगढ़; चीते के हमले में दो ग्रामीण घायल, गांव में दहशत, पुलिस व वन विभाग के अफसरों ने नही दी कोई
प्रतापगढ़ के लालगंज कोतवाली इलाके के मिश्राइनपुर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब चीते ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया, इस हमले में 2 ग्रामीण घायल हो गए। दोनों घायलों को लालगंज ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। गांव में चीते की जानकारी होते ही पुलिस और वन विभाग की टीम तो पहुची ही इलाकाई तमाशबीनो की भारी भीड़ भी इकट्ठा हो गई। गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है जिसके चलते लाठी डंडों से लैस होकर चीते की तलाश में जुटे हुए है तो वही ग्रामीण वह घर भी दिखा रहे है जिस घर मे चीते ने हमला किया और वहा से भाग कर दूसरे घर मे छिपे और दहाड़ने का दावा कर रहे है। बता दे कि जिले के विभिन्न हिस्सों में अब तक आधा दर्जन तेंदुए पकड़े जा चुके है जिसमे से दो तेंदुओं की ग्रामीण हत्या भी कर चुके है एक को वन विभाग के जाल में फंसने के बाद अफसरों की मौजूदगी में लाठी डंडों से मौत के घाट उतार दिया गया था तो दूसरे को ट्यूबवेल में गिरने के बाद ग्रामीणों की भीड़ ने अफसरों के सामने ही जिंदा जला दिया था। अब तक फिलहाल चीते के मामले में वन विभाग के अफसरों ने कोई प्रतिक्रिया नही दी है।
upnews24.in
सम्बंधित खबरें
-
जिस भव्यता के साथ पीएम का स्वागत हुआ, वह नए भारत की नई अयोध्या का दर्शन कराता हैः सीएम योगी जनस
-
लखनऊ। राजधानी के गोमतीनगर में स्थित स्व. अटल बिहारी वाजपेयी (इकाना) स्टेडियम राष्ट्रीय और अंतर
-
लाइव वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।https://youtu.be/PNWwPpIg9l4
-
लखनऊ।। अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक प्रयागराज में हो रही है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के