किस्सा: बिजनेसमैन की मौत पर चंकी पांडे को रोने-धोने के लिए मिला था लाखों का ऑफर
-
By Admin
Published - 07 May 2021 314 views
कई बॉलीवुड सिलेब्स ऐसे हैं, जिन्हें कार्यक्रमों में बुलाने के लिए अच्छी खासी कीमत चुकाई जाती है। फिर चाहे शादी का फंक्शन हो या किसी इवेंट का रिबन काटना हो, सेलेब्रिटीज इसके लिए अच्छी-खासी रकम चार्ज करते हैं। अभिनेता चंकी पांडे को एक ऐसे इवेंट में परफॉर्म करने का आमंत्रण मिल चुका है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
दरअसल, ये आमंत्रण किसी सेलिब्रेशन का नहीं बल्कि मातम का था। इसके लिए चंकी को मोटी रकम भी दी जा रही थी। उन्हें एक बिजनेसमैन के अंतिम संस्कार पर रोना-धोना करना था। चंकी पांडे ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था। उन्होंने बताया कि 2009 में मुलुंद की एक बिजनेस फैमिली ने उनसे गुजारिश की थी कि उनके वारिस के अंतिम संस्कार में भाग लें... जिससे वो अपने गेस्ट पर ऐसा इंप्रेशन डाल सकें कि बिजनेसमैन फिल्मों में इनवेस्ट कर चुके हैं और इसलिए वो कुछ उधार नहीं चुका सकेंगे।
चंकी ने बताया कि 'वो लोग चाहते थे कि मैं थोड़ा रोना-धोना करूं और पूरी फ्यूनरल के दौरान एक कोने में चुपचाप खड़ा रहूं। चंकी ने कहा कि उन्होंने तभी इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था, लेकिन परिवार की हालत देखने के बाद मैंने रिप्लेसमेंट वहां भेज दिया। चंकी ने कहा, 'मैं ये नहीं बता सकता कि मेरी जगह कौन गया था। लेकिन पांच लाख एक जगह पर मूर्ति बनकर खड़े रहने के लिए छोटी रकम नहीं थी।'
बता दें कि चंकी ने 1987 में आई फिल्म 'आग ही आग' से बतौर एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा लीड रोल में थे। इसके बाद उन्होंने नब्बे के दशक में कई हिट फिल्मों में काम किया था। उन्होंने तेजाब, खतरों के खिलाड़ी, मिट्टी और सोना जैसी फिल्मों में काम किया था।
बता दें कि बॉलीवुड में सक्सेसफुल स्टार्ट होने के बाद चंकी फिर गुमनाम हो गए थे, लेकिन बांग्लादेश में चंकी की काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग थी। इसके बाद चंकी ने पत्नी के कहने के बाद बॉलीवुड में वापसी की। इसके बाद से वो लगातार सक्रिय हैं। उनकी बेटी अनन्या की भी फिल्मों में एंट्री हो चुकी है।
upnews24.in
सम्बंधित खबरें
-
कई बॉलीवुड सिलेब्स ऐसे हैं, जिन्हें कार्यक्रमों में बुलाने के लिए अच्छी खासी कीमत चुकाई जाती है। फिर
-
मुंबई। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास, राजकुमार राव और आदर्श गौरव ने अपनी फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ का
-
सुपरस्टार रजनीकांत को 51वें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री प्रकाश
-
सिनेमा के बाहुबली प्रभास और दीपिका पादुकोण ने एक साइंस-फिक्शन फिल्म के लिए हाथ मिलाया है, जिसे नाग अ